Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Thursday, February 28, 2013

जब व्यक्ति शराब के नशे में हो प्राथमिक उपचार-

अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा नशे में हों तो सबसे पहले उसे उल्टी कराएं, ताकि उसका पेट खाली हो जाए। उल्टी कराने के लिए नशे में ग्रस्त व्यक्ति को नमक का दो या तीन गिलास गुनगुना घोल पिलाएं (घोल बनाने के लिए एक गिलास पानी में चाय की एक चम्मच भर नमक मिलाएं)। फिर उसे एप्सम साल्ट का गाढ़ा घोल पिलाएं। यह घोल आधा गिलास पानी में दो चाय की चम्मच एप्सम साल्ट क्रिस्टल घोलकर बनाया जाता है।

नशे में डूबे व्यक्ति के शरीर को गरम रखें। उसे कंबल आदि उड़ाएं लेकिन गरम पानी की थैली का उस पर प्रयोग न करें। वैसे एल्कोहल शरीर की ऊपरी सतह पर गरमी का एहसास पैदा कर देता है, पर उसके नशे में
ग्रस्त व्यक्ति को बहुत जल्दी ठंड लग जाती है और उसे जल्दी ही निमोनिया हो सकता है। किसी भी हालत में शराब के नशे में धुत व्यक्ति को कोई भी शामक (सेडेटिव) न दें।

No comments:

Post a Comment