Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Tuesday, February 12, 2013

सभी लड़कियों के लिए चेतावनी


ज्यादा से ज्यादा शेयर करके
सभी लड़कियों को सूचित करने का प्रयास
करें:-
"सभी लड़कियों के लिए
चेतावनी जारी की जाती है कि वह
... शीघ्रअतिशीघ्र अपने सभी फोटोज
सोशल
नेटवर्किंग साइट्स से तुरंत हटा लें"
प्रमाणिक रूप से यह सूचना प्राप्त हुई है
कि ऑनलाइन बिज़नस करने वाली एक
श्रीलंका की कंपनी फेसबुक तथा अन्य
सोशल नेटवर्किंग साइट्स से बड़ी तादात में
लड़कियों के फोटो डाउनलोड करके उन्हें
प्रोफैशनल ग्राफ़िक डिज़ायनर से अश्लील
रूप देके बड़ी संख्या में पोर्न साइट्स पर
दिए जा रहे हैं जो देखने में शत प्रतिशत
सत्य प्रतीत होते हैं और उस कंपनी को हर
फोटो के बदले $10 प्राप्त होते हैं.
अभी हाल में ही ऐसी कई घटनाएं
भी घटी हैं जब इन्टरनेट पर ऐसी नग्न
फोटो देख कर लड़कियों को अपने परिवारीजनो के
सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ी है या ऐसे नग्न
फोटो देख कर लड़कियों के तलाक़ हो गए
या शादी और सगाई भी कैंसिल हो गयी.
अपने आप को इस खतरे से बचाने के लिए आप
शीघ्र ही अपने सभी फोटो फेसबुक से हटा लें
या अपनी प्रायवेसी सेटिँग बदल ले।
जनहित मेँ जारी।

No comments:

Post a Comment