Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Thursday, February 14, 2013

कुत्ते मारने वाला रसूल !!

इस्लाम में कुरान के बाद हदीसों को ही प्रमाण माना जाता है ,क्योंकि उनमे मुहम्मद साहब के कथन संग्रहित हैं |

अधिकांश इस्लामी देशों में उन्हीं के आधार पर कानून भी बनाये गए हैं | लेकिन कुरान की तरह हदीसों में भी परस्पर विरोधी बातों भरमार है | जहाँ एक हदीस किसी काम को गुण , या अच्छा काम बताती है , तो ऐसी कई हदीसें मिल जाती हैं , जो उस से उलटा काम करने का हुक्म देती हैं |

उदाहरण के लिए पिछले महीने एक इस्लामी ब्लॉग पढ़ा , जिसमे यह साबित करने की कोशिश की गयी थी, कि इस्लाम भी सभी प्राणियों पर दया करने की शिक्षा देता है , और अल्लाह जानवरों पर दया करने वालों के सभी गुनाह माफ़ कर देता है , और इसी बात को साबित करने के लिए एक हदीस भी दी गयी थी ,परन्तु उसी विषय पर और हदीसें पढ़ने से दी गयी हदीस के दावों का भंडा फ़ूट गया |

इस बात को और स्पष्ट करने के लिए पहले वह हदीस दी जा रही है , जिसमे जानवरों पर दया करने की बात की गयी है , फिर ऐसी हदीसें दी जाएगी, जो जानवरों की हत्या करने और उनपर क्रूरता करने का हुक्म देती है , और आखिर में उन बेतुकी हदीसों के आधार बने हुए इस्लामी कानून की प्रष्ठभूमि दी जा रही है ,

Clic Here : http://hindurashtra.wordpress.com/2013/02/14/522/

No comments:

Post a Comment