Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Thursday, February 14, 2013

आज का युवा......

सोचों जरा....
आज का युवा......
* कुते को घुमाना याद रहा ,और गाय को रोटी देना भूल गये । ।
*पार्लर का रास्ता याद रहा, लम्बी चोटी भूल गये ।
*फ्रीज कुलर याद रहा पानी का मटका भूल गये ।
*रिमोट तो हमको याद रहा, बिजली का खटका भूल गये ।
*बिसलेरी पानी याद रहा, पर प्याऊ का पानी भूल गये ।
*टीवी सीरियल याद रहें, पर घर की कहानी भूल गये ।
*हेलो हाय तो याद रहा, पर नम्र प्रणाम भूल गये ।
*स्टेशन याद रहा, पर चारो धाम को भूल गये ।
*अंकल आण्टी याद रहे, पर चाचा मामा भूल गये ।
*वरमुडा तो याद रहा पर फुल पजामा भूल गये ।
*दोस्त यार सब याद रहे, सगे भाई को भूल गये ।
*साली का जन्मदिन याद रहा, पर माँ के दवाई भूल गये।
क्या हो रहा हैं हमारे भारतीय संस्कृति को ।

No comments:

Post a Comment