Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Wednesday, February 13, 2013

प्यार क्या हे ?

१ घर में बच्चों को खाना खिलाके माँ भूखी सो जाती हे वो प्यार हे
२ घर में बेटी के विवाह में बिदाई के वक्त सभी लोगो की आख में से आंशु बहते हे वो प्यार हे
३ हम को चोट लगती हे तो पहले डाक्टर नहीं माँ याद आती हे वो प्यार हे
४ घर में अपनी फटी बनियान को देखकर बेटा सोचते इस महीने नहीं अभी तो दादाजी का चश्मा लाना हे वो प्यार हे
५ स्कूल में मिठाई मिलने पर बहन खाते वक्त सोचती हे नहीं अभी नहीं घर जाके छोटू के साथ खाउगी वो प्यार हे
६ इश्वर को भोग लगाने की बाद हम खाना खाते हे वो इश्वर के प्रति प्यार हे
७ भारत के सभी घरों में गौ माता और कुत्ते की रोटी पहले निकली जाती हे और बाद सबके लिए रोटिया बनती हे वो प्यार हे
८. ट्रेन में सफर करते वक्त अगर कोई बिना टिकट का पकड़ा गया और उसको टिकट का पैसा हम देते हे वो प्यार हे
९. रस्ते में कोई दुर्घटना को देख हम सब सहायता के ले दौड़ जाते हे वो प्यार हे
१०. पडोशी के घर किसकी मृत्यु हो जाती हे और आसपास के लोग खाना तैयार करके उनके खीलाने के लिए जाते हे वो प्यार हे
११. देश के किसी भी हिस्से में अगर कुदरती आपदा आती हे जेसे की बाढ़ ,भूकंप वगेरा तो वो हिस्सा राहत छावनी में तबदील हो जाते हे सारे देशवाशी उस आपतग्रस्त लोगो की रोजमरा की आवश्यकता की पूर्ति के लिए तैयार हो जाते हे वो प्यार हे
हमारे भारत देश ने पुरे विश्व को प्रेम और शांति का ही संदेश दिया हे इतहास गवाह हे की भारतकी भूमि पर आकर आक्रांता ओ ने नफरत का बिज डाला हे और आज हम सभी आजतक उसका परिणाम भुगत रहे हे
हमारा प्यार समय का महोताज नहीं हे सभी को बताओ की भारतीय लोगो का जीवन ही प्यार, खुशहाली, और आनंद से भरा हे. मेरी समज में ये नहीं आता की लोग कहा कहा से ले आते हे ? वेलेंटाइनदे , रोज दे अरे यारो सबको बताओ की हमारे यहाँ दिन की शरूआत ही गुलाब के फुल से होती हे .
प्यार , आनंद. उत्साह, सभी के प्रति आदर भाव हसना और हसना यही तो हमारा जीवन हे , यही तो भारतीयता हे. जय माँ भारती वंदे मातरम

No comments:

Post a Comment