Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Thursday, February 21, 2013

सावधान फसबूकियो

एक महत्वपूर्ण जानकारी ..... कृपया ध्यान से
पूरा पढ़े .......
सभी एडमिन भाई ध्यान दें कि आप जिस
आईडी से पेज
चलाते हैं उसमे इमेल एड्रेस को छुपा कर रखें.....
हेकर जब
भी आपका पेज हेक
करेगा उसको आपकी आईडी की जरुरत
पड़ेगी.. आप किसी को ये न पता चलने दें कि आप
किस
आईडी से पेज चला रहे हैं...
आप कहीं भी कमेन्ट कर अपने पेज को शेयर न
कीजिये इससे
सभी को पता चल जाता है कि ये आपका पेज है....
अगर
आपको अपना पेज शेयर करना है तो उस
आईडी से करें जिससे
आप पेज एडमिन न हो....
अपनी आईडी की टाइमलाइन पर
न लिखें कि आपका कौन सा पेज है?
आप सभी कम से कम चार अकाउंट बना लीजिये
जिनसे आप
पेज के मेनेज़ेर बन जाइये और उस अकाउंट पर
किसी को न
जोडीये...अगर आप एक अकाउंट से मेनेज़ेर बनेंगे
और अगर
वो बंद हो गया तो आपका पेज भी चला जायेगा-
आप
सभी मित्रो के लिए एक ख़ास बात कुछ
ऐसी फेक लिंक
चली है जिनको अगर आप ओपन करेंगे
तो आपका अकाउंट हेक
हो जायेगा इसीलिए कोई मित्र
आपको इनबॉक्स
या कहीं और कोई और लिंक दें तो उसका खोलने
की कोई
जरुरत नहीं है..
यह लिंक पेज लिंक या आईडी लिंक की तरह
नही होगी...दिखने में बिलकुल अलग होगी पेज
चलाने के
लिए आप अलग अकाउंट रखिये जिसको आप
Content
Creato बना कर रखिये..
किसी अनजान को पेज का एडमिन न बनायें,
अगर
बनाना चाहते हैं तो केबल Content Creator
ही बनायें
एबम किसी अनजान को न बताएं कि आप किस
पेज के
एडमिन हैं?
अपनी मित्रता सूची में किसी अनजान को न
जोड़ें :
सभी एडमिन ध्यान दें कि अगर कोई आपके पेज
पर
अपना पेज शेयर करता है तो आज से
उसको ब्लोक कर ना शुरू
करिए, क्यूंकि जब वो पेज शेयर करते हैं और उस
समय अगर
हेकर की नज़र उस पोस्ट पर पडती है
तो उनको पता चल
जाता है कि ये पेज इस बन्दे का है सभी मित्र
थोडा ध्यान
दें ... मित्रो यह लिंक कुछ इस तरह होती है...आप
लॉग इन
होंगे भी फिर भी इस तरह की लिंक आपको फिर
से लॉग इन
करने को कहेंगी और आप उस पर
अपना अकाउंट लॉग इन
करेंगे तो आपका आईडी और पासवर्ड उस हेकर
के पास
चला जायेगा वो लिंक यह है ( http://
facebooksena.heliohost.org/ आप
कभी भी ऐसी किसी लिंक को न खोले जिससे
फेसबुक
का होमपेज आता हो.... )
आपको फेसबुक चलाना हो तो हमेशा फेसबुक
की ओफ्फीसल
लिंक को ही https://www.facebook.com/
खोल कर
लॉग इन करें...

No comments:

Post a Comment