Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Thursday, January 31, 2013

मुख्तार अब्बास नकवी --

ज्यादा से ज्यादा शेयर करें..

मुख्तार अब्बास नकवी --
इलाहाबाद में पैदा हुए और पले बढ़े मुख्तार अब्बास नकवी बीजेपी के राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष हैं। राम जन्म भूमि आन्दोलन के समय वे अकेले मुस्लिम नेता थे जो बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर निर्माण के समर्थन में बयान देते थे।
क्यूंकि सभी जानते हैं कि अयोध्या में पहले राम मंदिर ही था, बाबार ने आकर
अपनी मस्जिद बना ली थी..

परन्तु मुस्लिम सच को जानते हुए भी वहां आज जबरदस्ती कब्ज़ा करना चाहते हैं -

54 वर्षीय नकवी कभी इंदिरा गांधी को चुनाव में हराने वाले समाजवादी नेता राजनारायण के करीबी थे और उनके प्रभाव में सोशलिस्ट हुआ करते थे। वे बीजेपी में शामिल हो गए और 1998 में रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गए। केंद्र सरकार में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री भी बन गए वह दो किताबें ''स्याह'' और ''दंगा'' भी लिख चुके हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी जी ने आइबीएन7 पर शहीद सैनिको के निस्रंश और पाशविक तरीके से सर काटे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी, हम अपने जवानो के साथ हुए बर्ताव पर बहुत व्यथित हैं, एक सर के बदले में हमारी सेनाओ को 1000 सर काटकर लाना चाहिए, और भारत सरकार को अपनी नपुंसकता त्याग कर सेनाओ को आगे बढने के लिए आदेश दे देना चाहिए।

भारत के सबसे अमीर बेताज बादशाह शाहरुख खान के असुरक्षित महसूस
करने पर भी उन्होंने विरोध करते हुए बयान दिया। हमें उन पर गर्व है।

जय हिन्द, जय भारत..

No comments:

Post a Comment