दोस्तों
कुछ दिन पहले दिल्ली में रात के समय मेट्रो में घुमने का अवसर मिला वहां
मैंने एक एक सज्जन को देखा ,जो अपने को अंग्रेजो की औलाद घोषित करते हुए
भासन दे रहा था की अंग्रेजो ने इस देश को कपडे पहनना सिखाया कोर्ट पेंट दिए
,टाई दी , पेन दिए ,यहाँ के लोग पहले लुंगी पहनते थे सिर पे पगड़ी बाधते थे
उन सबको अंग्रेजो ने कैप दिलवाई , कहने का मतलब था की अंग्रेजो ने इस देश
को सभ्य बनाया ...............उसके भासन सुनके मुझ से रहा नहीं गया
................
मैंने उसको बोला ......अबे मान लिया
अंग्रेजो ने ये सब चीजे सिखाई .......पर तु इसी सिक्के का दुसरे पहलु भी
देख अब ....................
१)अंग्रेजो ने हजारो कत्ल खाने खोले ....इस देश में गौ हत्या करवाने के लिए अंग्रेजो ने कत्लखाने खुलवाए .............||
२)शराबखाने खुलवाए .............||
३)नए नए रंडीघर खुलवाए ................(जहाँ जाकर इस देश के सेकड़ो युवा अपनी जवानी बर्बाद कर रहे हैं ...................) ||
४)अंग्रेजो की वजह से हिन्दू और मुसलमानों के बीच पहला दंगा शुरू हुआ .........||
५) अंग्रजो के वजह से हिंदी भाषा इस देश की राष्ट्रभाषा होने का सम्मान नहीं पा रही ............||
६) अंग्रेजो ने आजादी भी (ट्रान्सफर ऑफ़ पॉवर अग्रीमेंट) के तहत दी |
७) अंग्रेजो ने वन्देमातरम की जगह जन गन मन को राष्ट्र गीत करवाया ...........||
८)अंग्रेजो ने इस देश के किसानो को सबसे अधिक हानि पहुचाई ||
९)अंग्रेजो की वजह से लाखो लोग बेरोजगार हो गए ...........भारत देश के अपने छोटे बड़े सारे उद्योग नष्ट हो गए ||
और आज भी विदेशी कंपनिया इस देश में लूट कर रही हैं ............और गरीब तंग आ कर आत्महत्या कर रहे हैं ||
१०) सबसे खतरनाक बात ..........पुलिस का डंडा मारने वाला एक्ट चालू करना
......जो आज तक जारी हैं ........जिसकी वजह से लाला लाजपत राय की दर्दनाक
मौत हुई..............|| आदि आदि .............
मेरे पास हजारो
बाते हैं ................आओ सेकुलरो और खंग्रेसी कुकुरो ..........खुल कर
बहस करो हमसे ............तुम्हारे ही हाथ से ही तुम्हारे गाल में झापड़
नहीं पडवाया तो नाम बदल देना मेरा .........................
सब को खुली चुनौती ...................
No comments:
Post a Comment