Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Wednesday, February 6, 2013

शेर अकेला आता है .....

झुण्ड में तो सब गरजे, कौन अकेला दहाड़ता है |
वैसे नेता सब बनते, पर शासक कौन कहलाता है ||

पीछे पीछे सब चलते, पर आगे-आगे कौन जाता है |
शिकारी से तो सब डरते, पर शिकारी को कौन डरता है ||

शेर अकेला आता है | शेर अकेला आता है ||

मित्र तो सब बनाते, शत्रु कौन बनता है |
काले गोरे हरे भरो को, कौन स्वर्ण रूप दिखता है ||

जंगल के कई राजा, पर जंग सम्राट कौन कहलाता है |
शत्रु देखे सब तलवे चाटते, शत्रु को धुल कौन चटाता है ||

शेर अकेला आता है |शेर अकेला आता है ||

मूक संदेही तो समझोता करते, विजयी कौन हो जाता है |
भटकावो में तो सब विचरते, कौन उदेश्य के पीछे भटकता है ||

निपटारा तो सब करते, समाधान कौन कर जाता है |
मिसाल तो सब ढूंडा करते, मिसाल कौन बन जाता है ||

दुःख में रोते प्राणी देखे, कौन दुःख से ही लड़ जाता है |
जो दू:ख समझे भारत के हरण का, कहत मोनिका वही नरेन्द्र मोदी कहलाता है ||

शेर अकेला आता है | शेर अकेला आता है ||

सेकूलर नहीं सनातनी बनो | इंडियन नहीं भारतीय बनो ||

जय सियाराम || जय महाकाल ||

No comments:

Post a Comment