Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Saturday, February 9, 2013

ऋषि संस्कृति के हत्यारों सावधान --

इण्डिया ले गया स्वतन्त्रता को, बंदी अभी तक भारत है ,
बिगड़ चुकी है भाषा, भूषा, चरित्र हुआ यहाँ गारत है !
श्रम को तो सम्मान नही, माँड़लिगं पर ईनाम मिले ,
इतिहासकारो ने गुल खिलाये, देशभक्त गुमनाम मिले !
धुल भरा हीरा है भारत, इण्डिया रहे आसमानों में ,
भारत के तन पर फटे चीथड़े, इण्डिया विदेशी परिधानों में
देह प्रदर्शन करती नारी, ऋषि संस्कृति का कर उपहास
काम शिक्षा की वकालत कर
शिक्षा का कि या सत्यानाश !
चील और कव्वे का भोजन खाने लगे इण्डिया के लोग
धर्म मोक्ष सब छूट गये सबको लगा पैसे का रोग !
भारत लड़ता आतंकवाद से, इण्डिया करता समझोते ,
यदि समय पर जाग जाते तो, पाक के मालिक हम होते !
वह देश धरा से मिट जाता है, भूले जो अपने बलिदान ,
निज सस्कृति भाषा-भूषा का, जिसको नही तनिक
अभिमान !
इसिलिय कहता हूँ सुन लो , ओं इण्डिया के मतवालों ,
भारत को भारत रहने दो, घर में विषधर मत पालो !
युगों - युगों से चलती आई , धारा कभी न सूखेगी ,
ऋषि संस्कृति के हत्यारों ! फिर पीढ़ी तुम पर थुकेगी.

No comments:

Post a Comment