Pages

तात्कालिक लेख

Grab the widget  Get Widgets

Monday, February 11, 2013

भारतीय युवा वर्ग के इन्टरनेट पर पिछले तीन साल से एक जुट होने से देश में फर्क .......

कुछ तथ्य पेश कर रहा हूँ भारतीय युवा वर्ग के इन्टरनेट पर पिछले तीन साल से एक जुट होने से देश में क्या-क्या फर्क देखने को मिला है.

1. देश में कहीं भी कोई भी घटना हो जल्द ही इन्टरनेट के जरिये सब को मालूम हो जाती है.

2. सरकार की काली करतूतों का सभी को पता चल रहा है.

3. देश के खिलाफ साजिश करने वालों को बुरी तरह से नंगा किया जाता है.

4. कसाब जैसे को फाँसी युवाओ की एक जुटता से हुई.

5. ओवैसी जैसे के खिलाफ कार्यवाही युवाओ की वजह से हुई.

6. मोहम्मद अफजल को फाँसी का एक श्रेय युवाओ को भी जाता है.

7. मोदी जी के खिलाफ गलत धारणा रखने वालो की सोच बदली है.

8. बिकाऊ मीडिया का सच सब के सामने आ रहा है.

9. भारतीय इतिहास का सच सब को पता चल रहा है, जिसे कांग्रेस्सियो ने अपने अनुसार बदला है.

10. बस भाइयो ऐसे ही लगे रहे और एक बार मोदी जी को PM बनवा डालो.

फिर यह सब कुछ अपने आप बदल जायेगा. में काफी कुछ इस में छोड़ रहा हूँ. आप भी पूरा कर दीजिये.

No comments:

Post a Comment